भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट को कस्टम्स एयरपोर्ट का दर्जा देने और इमिग्रेशन चेकपोस्ट बनाने पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उसने इस संबंध में सहमति पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्रालय से औपचारिक अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है। अधिसूचना के बाद भोपाल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कार्गो और फ्लाइट आपॅरेशन का संचालन शुरू होने का रास्ता खुल जाएगा।
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के डायरेक्टर वेंकटरमन्ना हेगड़े ने भोपाल एयरपोर्ट को कस्टम्स नोटिफाइड एयरपोर्ट घोषित करने और यहां इमिग्रेशन चेकपोस्ट शुरू करने के मप्र सरकार और एयरोपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुरोध को मान्य करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए वित्त मंत्रालय को सहमति पत्र जारी कर दिया है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग है, जिसमें 200 इंटरनेशनल और 500 डोमेस्टिक यात्रियों के आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। वर्ष-2010 से हज की फ्लाइट्स का संचालन भी किया जा रहा है। इन सुविधाओं के आधार पर ही इसे कस्टम्स एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए इमिग्रेशन चेकपोस्ट खोलने की सिफारिश वित्त मंत्रालय से की गई है।
मुख्य सचिव व संभागायुक्त की पहल पर मामला आगे बढ़ा: हाल ही में मुख्य सचिव एसआर मोहंती और संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल से दुबई और बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की पहल की थी। मंत्रालय और एयरपोर्ट पर हुई बैठकों में दोनों ही अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों से भी बातचीत की थी। एअर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि एअर इंडिया इन स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने में सहयोग करेगा।